रविवार, 3 अगस्त 2025
संघी व्यवस्था जे एस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा...203 में से 202 अभ्यर्थियों की फर्जी निकलीं डिग्रियां, दर्ज हुआ केस
संघी व्यवस्था जे एस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा...203 में से 202 अभ्यर्थियों की फर्जी निकलीं डिग्रियां, दर्ज हुआ केस
शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी की बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्रियां फर्जी निकलीं। गाैरतलब है कि फर्जी डिग्री प्रकरण में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और रजिस्ट्रार पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
शिकोहाबाद की जेएस यूनिवसिर्टी के प्रकरण में एक और नया खुलासा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच में हुआ है। यूनिवर्सिटी से जारी की गईं बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्री लेने वाले 203 में से 202 अभ्यर्थी जांच में फर्जी निकले हैं। मात्र एक अभ्यर्थी की डिग्री ही जांच में सही पाई गई है। अब एसओजी इस मामले से जुड़े हुए दलालों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। साथ ही केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें