सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

मौलाना कल्बे जव्वाद साहेब पर हमला

लखनऊ के पुराने शहर में सोमवार शाम बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर अवैध निर्माण के विरोध के दौरान हमला हो गया। घटना थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के कर्बला अब्बास बाग की है, जहां मौलाना अवैध कब्जे की शिकायतों की स्थिति देखने पहुंचे थे। इसी दौरान भूमाफियाओं ने पुलिस की मौजूदगी में मौलाना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके बाद मौलाना, दिगर उलमा और अंजुमन हाय मातमी के सदस्य मौके पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस संरक्षण में ही अवैध निर्माण हो रहा है। घटना से इलाके में तनाव फैल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |