रविवार, 18 जनवरी 2026

भारत ने चाबहार पोर्ट से कंट्रोल छोड़ा:ट्रम्प के दबाव में ₹1100 करोड़ बर्बाद- कांग्रेस

भारत ने चाबहार पोर्ट से कंट्रोल छोड़ा:ट्रम्प के दबाव में ₹1100 करोड़ बर्बाद- कांग्रेस अमेरिका ने भारत को ईरान पर लगे प्रतिबंधों के बावजूद चाबहार पोर्ट से जुड़े काम जारी रखने के लिए एक खास सैंक्शन की छूट दी है, जिसकी अवधि 26 अप्रैल 2026 को खत्म हो रही है। अमेरिकी सरकार ने पिछले साल 29 सितंबर को चाबहार पोर्ट के लिए 2018 में दी गई छूट वापस ले ली थी। यह छूट इसलिए दी गई थी ताकि ईरान पर प्रतिबंध होने के बावजूद भारत चाबहार पोर्ट पर काम कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |