रविवार, 18 जनवरी 2026
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान नहीं शिष्य की लात घूसों से पिटाई
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान नहीं शिष्य की लात घूसों से पिटाई
प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य और पुलिसवाले आमने-सामने आ गए। फिर जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद शंकराचार्य शिष्यों को छुड़वाने पर अड़ गए। इसके चलते 2 घंटे तक हंगामेदार माहौल रहा।
बाद में पुलिस ने शंकराचार्य के सभी शिष्यों को हिरासत में ले लिया। एक शिष्य को पुलिसवाले पकड़कर अस्थाई चौकी ले गए। इसके बाद जो कुछ भी हुआ, ,उसका दैनिक भास्कर के पास वीडियो है। वीडियो में शिष्य पुलिसवालों से बहस कर रहा। इसी बीच पुलिसकर्मी भड़क गए।
एक पुलिसवाले ने उसका हाथ पकड़कर खींचना शुरू किया, जबकि दूसरे ने उसके बाल पकड़कर धक्का दिया। कैंप के अंदर पहुंचते ही उसे धक्का देकर गिरा दिया। फिर बाल पकड़कर उसे घसीटा, कई मुक्के मारे। इस दौरान शिष्य चिल्लाता रहा और छोड़ने के लिए कहता रहा। फिलहाल शिष्य की पहचान नहीं हो पाई है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा-हमको बताया कि जिन्हें पकड़कर ले गए हैं, उन्हें अंदर मारपीट रहे हैं। हमने तो बाहर भी पीटते हुए देखा। बड़े-बड़े अफसर संतों को गिरा-गिराकर मार रहे थे। ये तो हमने पहली बार देखा कि प्रशासन गुंडई कर रहा। मुकुंदानंद स्वामी को चोट आई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें